About Us

Filmi Indians क्या हैं ?

Filmi Indians  एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न फिल्मों पर जानकारी दी जाती हैं . विभिन्न फिल्मों  पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारी मेरे द्वारा किया जाता हैं  फ़िल्मी इंडियंस नई मूवी का रिव्यु , हीरो / हेरोइन  के जीवनी तथा हिंदी वेब स्टोरीज  से संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं . यह सभी विषयों पर हमारे लेखक रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं . 

आपने अब तक मेरे ब्लॉग के बारे में जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि आप क्या -क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम कुछ पीछे जाते हैं और आपको यह बताते हैं कि कैसे मैं एक ब्लॉगर बना और कैसे फ़िल्मी इंडियंस का शुरुआत हुआ |

मैं कौन हूँ : Vivek Prakash

मेरा नाम विवेक प्रकाश हैं और मैं बिहार के  छोटे से शहर सासाराम का रहने वाला हूँ. मैंने  Dr. A.P.J Abdul Kalam Technical University [AKTU] से इंजीन्यरिंग किया हैं . मैंने अपनी सबसे पहली जॉब Tata Consultancy Services से शुरू की मुझे आज भी अपनी पहली जॉब से बहुत प्यार हैं| आज मैं Filmi Indians हिन्दी ब्लॉगिंग साइट का ओनर हूँ और मैंने अपने ब्लॉग के जरिये लोगो को एक बेहतर मूवी रिव्यु का प्लैटफ़ार्म रेडी किया हैं । जिससे लोग मूवी देखने से पहले उस फिल्म के बारे में जान सकें ।

Vivek Prakash

         Vivek Prakash Details

Name Vivek Prakash
Email vivekprakash2030@gmail.com
Facebook Id https://www.facebook.com/vivek.prakash.357622
Twitter Id https://twitter.com/filmy_cafe?t=rwfStSEV9Z0P7LyUMrfTFQ&s=09/
Instagram Id https://www.instagram.com/vivekprakash_71/

 

कैसे बना मैं एक ब्लॉगर ?

यह तो एक स्वाभाविक सी बात हैं कि अगर कोई भी ब्लॉगर हैं तो उसे लिखने पढ़ने का शौक होता हैं और वो इंटरनेट को थोडा बहुत समझता हैं . मैं भी कुछ ऐसा ही था लेकिन एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर होने के कारण बहुत समय निकाल पाना मेरे लिए आसान नहीं था. फिर भी मै खुद को टाइम देते हुये कुछ न कुछ लिख कर पब्लिश करता रहता था, जिससे मुझे ब्लॉगिंग के बारे में थोडा बहुत पता था लेकिन उसे प्रोफेशन बनाने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा .

किस तरह बना Filmi indians हिन्दी ब्लॉग ?

फिर लाइफ में एक चेंज आया, मेरे छोटे भाई को पढ़ने के लिए मेडिकल जाना पड़ा , इसलिए हमने सोचा क्यों ना हम एक ब्लॉग शुरू कर ले, इससे मेरा सपना भी पूरा हो जायेगा और लोगों को फिल्मों का ऑनेस्ट रिव्यु भी मिल जायेगा हिंदी में । और तब हमने फ़िल्मी इंडियंस वर्ष 2022 में बनाया। 

कैसे मैंने जॉब छोडने का निर्णय लिया ?

ब्लॉग तो बन गया और हमने इसमें आर्टिकल डाले . ब्लॉग के लिए काम करते करते  ही हमें कुछ और ऐसे लोग मिले जिन्हें लिखने का शौक था और हमने उन्हें भी अपनी टीम में शामिल किया . अपनी जॉब में नहीं लग रहा था मुझे भी कुछ नया करना था. साथ ही सॉफ्टवेयर फिल्ड में रहते हुये ब्लॉग का काम करना मुझे ठीक नहीं लग रहा था, क्यूंकि मेरा शुरू से मानना था कि “हमें एक ही नाव में सवार होना चाहिये” क्यूंकि अलग अलग वर्किंग फिल्ड में रहने से हम किसी एक के साथ भी न्याय नहीं कर पाते और ये मेरे उसूलो के खिलाफ था.

इस तरह वर्ष 2021 में मैंने रिजाइन कर दिया और दो महीने तक अपनी फॅमिली को भरपूर टाइम दिया . बिहार  में रहने वाला मैं अपने पुरे परिवार के साथ अपनों से मिलने गया. मैंने अपनी जॉब से मिलने वाली आजादी को अपनों के साथ बांटा . इस तरह मैंने नवंबर 2022में  फ़िल्मी इंडियंस को पूरी तरह ज्वाइन किया . तब से इस ब्लॉग पे काम क्र रहा हु । मै चाहता हु लोगो को अच्छी जानकारी मिले ताकि लोग हम पे भरोसा करें । और हम लोगों के इस भरोसे को टूटने नहीं देंगे । 

हमें और जांनने के लिए :

➤ Follow Me on Quora- https://www.quora.com/profile/Filmi-Indians

➤ Follow Me on Youtube- https://www.youtube.com/channel/UC4zBlGTh2FBeLeT8Q6nBy1g

➤ Follow Me on Instagram- https://www.instagram.com/filmiindians/

➤ Follow Me on Facebook- https://www.facebook.com/filmiindiansofficial