Farzi Movie Review

इंसान फ़र्ज़ी या नोट फ़र्ज़ी , फ़र्ज़ी क्या है आखिर  ? ये सब शहीद कपूर की आने वाली वेब सीरीज में दिखने वाला है । शहीद कपूर इस वेब सीरीज से अपना OTT डेब्यू करेंगे । फ़र्ज़ी के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है । इस फ़र्ज़ी की ट्रेलर रिलीज़ के समय उन्होंने कहा साल का अच्छा शुरुआत है मेरे लिए ।

Farzi Movie Review

Farzi Movie Budget 

Farzi film को बनाने में बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ा तब जाकर इसका ट्रेलर देखने को मिला । इसमें शहीद कपूर ने काफी ट्रांसफॉर्मेशन किया है । ये फिल्म थोड़ा फैक्ट पे आधारतीत फिल्म है जो की सिस्टम से जा टकराता है । अगर इस फिल्म की पूरा बजट की बात करें तो कुल 70 करोड़ रुपये लगे हैं । लेकिन देखना होगा की क्या ये फिल्म अपना बजट निकाल पायेगा या नहीं ।

Farzi Movie Cast

Director : Raj Nidimoru , Krishna D.K

Writer : Raj Nidimoru , Krishna D.K

Star Cast : Shahid Kapoor , Raashi  Khanna

Farzi Movie Story

इस वेब सीरीज का नाम फ़र्ज़ी है तो फ़र्ज़ी से जुड़ा सवाल न हो ये कैसे हो सकता है  ? फर्ज़ीवाड़े के सवाल पे शहीद कपूर ने कहा 20 साल से नॉन रियल फिल्मे कर रहा हु लोग उसे रियल मान के देख रहे हैं । इससे ज्यादा फर्जीवाड़ा और क्या हो सकता है । साउथ से एक्टर विजय स्तुपाती भी इस फर्ज़ीवाड़े गैंग में शामिल हैं । और दोने लोग इस वेब सीरीज के जरिये OTT डेब्यू कर रहे हैं ।

फ़र्ज़ी में शहीद कपूर सनी का रोल प्ले कर रहे हैं । वे कहते हैं सनी का रोल प्ले करना इतना आसान नहीं है । ये करैक्टर काफी उलझा हुआ है । शहीद कपूर ने कहा भाषा को सिखने में काफी म्हणत कर रहा हु । उन्होंने कहा जब मई 18 साल का था तो लोकल ट्रैन में जब सफर करता था तो इस तरह के भाषा सुनने को मिलता था।

Farzi Movie Story

Farzi Movie  Ratings , क्या फ़र्ज़ी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी  ?

जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है लोगो का अच्छा रिस्पांस आ रहा है और लोग इंतजार कर रहे हैं कब ये फिल्म आएगी ताकि वो देख सके ।  वैसे भी शहीद कपूर का जबरजस्त फैन बेस है तो फ्लॉप होने का तो कोई चांस नहीं है । हमलोगों ने इस तरह के स्टोरी देख चुके हैं लेकिन हो सकता हो कुछ नया इस वेब सीरीज में देखने को मिले । देखो बॉस फिल्म आने का इंतजार करो तभी इसका सही रेटिंग दिया जा सकता है । लेकिन ट्रेलर देख कर इस फिल्म को 3/5 दिया जा सकता है ।

1st Day Farzi Collection 2023 

अगर हम इस फिल्म की कमाई की बात करे तो ये फिल्म अच्छा पैसा छपेगी बिलकुल इस फिल्म की तरह । इस फिल्म को कमाने के पीछे 2 वजह है पहले ये की स्टोरी अच्छी है दूसरा ये की ये वैलेंटाइन वाले वीक में रिलीज़ होने वाला है । तो बात साफ है की पैसा तो कमाने वाली है । लेकिन अभी से इसका प्रेडिक्शन करना गलत होगा । जब  ये फिल्म रिलीज़ होगी तो मई बताऊंगा की पहले दिन ये फिल्म कितना कमाया ।

Farzi Movie Release Date

इस फिल्म को वैलेंटाइन डे वाले वीक में रिलीज़ किया जायेगा यानि की 10 फ़रवरी को । जबसे इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तब से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । आगे देखा जायेगा कैसा ये फिल्म होने वाला है ।

https://www.quora.com/profile/Filmi-Indians

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *