Farzi Movie Review | Download
Farzi Movie Review
इंसान फ़र्ज़ी या नोट फ़र्ज़ी , फ़र्ज़ी क्या है आखिर ? ये सब शहीद कपूर की आने वाली वेब सीरीज में दिखने वाला है । शहीद कपूर इस वेब सीरीज से अपना OTT डेब्यू करेंगे । फ़र्ज़ी के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है । इस फ़र्ज़ी की ट्रेलर रिलीज़ के समय उन्होंने कहा साल का अच्छा शुरुआत है मेरे लिए ।
Farzi Movie Budget
Farzi film को बनाने में बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ा तब जाकर इसका ट्रेलर देखने को मिला । इसमें शहीद कपूर ने काफी ट्रांसफॉर्मेशन किया है । ये फिल्म थोड़ा फैक्ट पे आधारतीत फिल्म है जो की सिस्टम से जा टकराता है । अगर इस फिल्म की पूरा बजट की बात करें तो कुल 70 करोड़ रुपये लगे हैं । लेकिन देखना होगा की क्या ये फिल्म अपना बजट निकाल पायेगा या नहीं ।
Farzi Movie Cast
Director : Raj Nidimoru , Krishna D.K
Writer : Raj Nidimoru , Krishna D.K
Star Cast : Shahid Kapoor , Raashi Khanna
Farzi Movie Story
इस वेब सीरीज का नाम फ़र्ज़ी है तो फ़र्ज़ी से जुड़ा सवाल न हो ये कैसे हो सकता है ? फर्ज़ीवाड़े के सवाल पे शहीद कपूर ने कहा 20 साल से नॉन रियल फिल्मे कर रहा हु लोग उसे रियल मान के देख रहे हैं । इससे ज्यादा फर्जीवाड़ा और क्या हो सकता है । साउथ से एक्टर विजय स्तुपाती भी इस फर्ज़ीवाड़े गैंग में शामिल हैं । और दोने लोग इस वेब सीरीज के जरिये OTT डेब्यू कर रहे हैं ।
फ़र्ज़ी में शहीद कपूर सनी का रोल प्ले कर रहे हैं । वे कहते हैं सनी का रोल प्ले करना इतना आसान नहीं है । ये करैक्टर काफी उलझा हुआ है । शहीद कपूर ने कहा भाषा को सिखने में काफी म्हणत कर रहा हु । उन्होंने कहा जब मई 18 साल का था तो लोकल ट्रैन में जब सफर करता था तो इस तरह के भाषा सुनने को मिलता था।
Farzi Movie Ratings , क्या फ़र्ज़ी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी ?
जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है लोगो का अच्छा रिस्पांस आ रहा है और लोग इंतजार कर रहे हैं कब ये फिल्म आएगी ताकि वो देख सके । वैसे भी शहीद कपूर का जबरजस्त फैन बेस है तो फ्लॉप होने का तो कोई चांस नहीं है । हमलोगों ने इस तरह के स्टोरी देख चुके हैं लेकिन हो सकता हो कुछ नया इस वेब सीरीज में देखने को मिले । देखो बॉस फिल्म आने का इंतजार करो तभी इसका सही रेटिंग दिया जा सकता है । लेकिन ट्रेलर देख कर इस फिल्म को 3/5 दिया जा सकता है ।
1st Day Farzi Collection 2023
अगर हम इस फिल्म की कमाई की बात करे तो ये फिल्म अच्छा पैसा छपेगी बिलकुल इस फिल्म की तरह । इस फिल्म को कमाने के पीछे 2 वजह है पहले ये की स्टोरी अच्छी है दूसरा ये की ये वैलेंटाइन वाले वीक में रिलीज़ होने वाला है । तो बात साफ है की पैसा तो कमाने वाली है । लेकिन अभी से इसका प्रेडिक्शन करना गलत होगा । जब ये फिल्म रिलीज़ होगी तो मई बताऊंगा की पहले दिन ये फिल्म कितना कमाया ।
Farzi Movie Release Date
इस फिल्म को वैलेंटाइन डे वाले वीक में रिलीज़ किया जायेगा यानि की 10 फ़रवरी को । जबसे इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तब से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । आगे देखा जायेगा कैसा ये फिल्म होने वाला है ।