Hera Pheri 3 Review in Hindi
Hera Pheri 3 Review in Hindi ( 2023 )
Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार का शानदार एंट्री । अक्षय कुमार के फैंस काफी खुश हैं इस फिल्म में अक्षय को देखकर । लोगों का अच्छा रिस्पांस आ रहा है , और सोशल मीडिया पे पब्लिक अपना रिएक्शन दे रही है । काफी लम्बे समय के बाद लगता है अक्षय कुमार हिट फिल्म देने वाले हैं । हो सकता है ये फिल्म 2023 का सबसे हिट फिल्म साबित हो जाये । आइये जानते हैं इस फिल्म की कुछ खास बातें जिससे आप एन्जॉय करेंगे ।
Hera Pheri 3 Budget
अगर हम इस फिल्म की बजट की बात करें तो लगभग 150-200 करोड़ हो सकता है , क्योंकि हेरा फेरी के फ्रैंचाइज़ी होने की वजह से इस फिल्म का बजट भी ठीक ठाक होने वाला है । इस बजट में फिल्म अच्छा बनाया जा सकता है वो भी कॉमेडी फिल्म के लिए काफी है । Hera Pheri 3 में सभी स्टार कास्ट पहले वाले ही रहने वाले हैं । सारे वही कॉमेडियन जो हंसी के तड़का लगाएंगे ।
Hera Pheri 3 कास्ट
Director: Farad Shamjee
Writers: Neeraj Vora
Stars: Akshay Kumar, Sunil Shetty, Paresh Rawal
Hera Pheri 3 Movie Story
हेरा फेरी 3 की कहानी शुरू होती है जब राजू, श्याम और बाबूराव फिर से मिलते हैं और नए रूप में आतंक की दुनिया में पड़ जाते हैं।इस बार, तीनों एक सुपर खतरनाक व्यापारी से मिलते हैं जिन्होंने एक नया उद्योग शुरू किया है जिसका नाम है “जिनियस फंड”। ये व्यापारी आम लोगों से पैसे लेकर उन्हें धोखा देते हैं और फिर उनके पैसों को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते हैं।
राजू, श्याम और बाबूराव का यह उद्येश्य होता है कि वे इन व्यापारियों को ठगें और लूट लें।इसलिए, वे अपनी एक नई योजना बनाते हैं जिसमें वे उन्हें ठगते हैं और अपने पैसे वापस लेते हैं।लेकिन जब वे यह सब करते हैं, तो उन्हें एक बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। जब उन्होंने व्यापारियों के बैंक खातों में जाकर पैसे ट्रांसफर किए थे, तो वे अपनी सभी बचतें भी वहीं रखते हुए उन्हें पता चल गया है।
यह सुनते ही राजू, श्याम और बाबूराव बहुत चिंतित हो जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि उन्हें अब क्या करना चाहिए। फिर उन्होंने एक बड़ा प्लान बनाया जिसमें वे व्यापारियों को फंसाकर उनसे अपनी बचतें वापस लेने की कोशिश करते हैं।उन्होंने एक नया उद्योग शुरू किया जिसमें वे “जिनियस फंड” के नाम से नए निवेशकों को अपने साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।
वे लोगों को भरोसे में लेकर उन्हें अपने पैसे देने के लिए कहते हैं और उन्हें भी अपनी जमा पैसों की गारंटी देते हैं।जब नए निवेशक जमा करवाने के लिए आते हैं, तो राजू, श्याम और बाबूराव उनके नाम और जमा किए गए पैसों के बचतों को नोट कर लेते हैं। फिर उन्हें फसाने के लिए वे उनसे अधिक जमा करवाने का दबाव डालते हैं।यह सब करते हुए राजू, श्याम और बाबूराव नए निवेशकों को धोखे से फंसा लेते हैं और उनके पैसों को वापस लेते हैं। बाकि की कहानी आपको हॉल में जाकर देखने के बाद पता चलेगा ।
Hera Pheri 3 Movie Ratings
Hera Pheri 3 फिल्म का अगर हम रेटिंग की बात करें तो मैं इस फिल्म को 5/5 देना चाहूंगा । लोगों का फिल्म का टीज़र देखने के बाद जबरजस्त रिस्पांस रहा है । जो अक्षय कुमार के फैन हैं उनके लिए बहुत अच्छी फिल्म है । कुल मिलाकर फिल्म की कहानी में दम है चाहे कोई कुछ भी कहे ।
Hera Pheri 3 Movie 1st Day Box Office Collection 2023
इस फिल्म की पहले दिन की कमाई करीब 20 करोड़ होगी । जोकि बजट के हिसाब से अच्छी शुरुआत है । इसका इशारा सीधे हिट की तरफ करता है । अक्षय कुमार लम्बे समय से कुछ खास नहीं कर पाएं है बॉक्स ऑफिस पे ये काफी चिंता जनक है उनके फैंस के लिए । आने वाले समय में हो सकता है की अक्षय कॉम बैक करें नई फिल्म के साथ । अक्षय कुमार को लोग बहुत पसंद करते हैं और वो चाहते हैं ।
Hera Pheri 3 को क्यों देखें ?
हेरा फेरी 3 एक बहुत ही मनोरंजक फिल्म है जो आपको हंसाने और आपके मन को तंग करने वाले सभी स्ट्रेस को दूर करने में मदद करेगी इस फिल्म में राजू, श्याम और बाबूराव जैसे उत्तेजक और आकर्षक चरित्र होते हैं जो अपनी पुरानी हेरा फेरी को जारी रखते हुए नए फंडे खोजते हैं।फिल्म में नृत्य, गाने और कॉमेडी भरपूर होती है जो आपको हंसाने के साथ-साथ मनोरंजन करने के लिए भी उत्तेजित करेगा।
इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और पारेश रावल जैसे अभिनेता हैं जो अपनी एकदम बेहतरीन प्रस्तुति करते हैं।यदि आप उन लोगों में से हैं जो कॉमेडी और नए चालबाजी के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए होनी चाहिए। इस फिल्म में आप खुशी और मनोरंजन के साथ अपना समय बिता सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही मनोरंजक साबित होगा।
People Also Ask
Q2. फिल्म की ट्रेलर कब रिलीज होगी ?
Ans: इस फिल्म का ट्रेलर के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जैसे जानकारी मिलता है आपको अपडेट करेंगे ।