Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Movie Review in Hindi , Cast ,Budget ,Download ,1st Day Collection 2023
Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Movie Review in Hindi
सलमान खान ने लोगों को चौका दिया अपनी धमाकेदार एंट्री लेकर थिएटर में । शारुख खान और सलमान एकसाथ दिखे पठान फिल्म में जिसको देखकर जनता पगला गई खुसी से । सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ” किसी का भाई किसी का जान ” का टीज़र रिलीज़ हो चूका है और लोग भर नहर के प्यार दे रहे हैं जो की एक पॉजिटिव सिग्नल है बॉलीवुड के लिए ।

Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Movie Budget
अगर हम इस फिल्म का बजट की बात करें तो कुल करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं । वैसे तो कोई भी फिल्म को हिट करने के लिए सिर्फ बजट से काम नहीं चलता इसके साथ साथ उस फिल्म की कहानी अच्छी होनी चाहिए । और इस फिल्म का बजट अच्छा है लेकिन क्या कहानी भी अच्छी होगी या नहीं ये तो इसका ट्रेलर आएगा तभी पता चलेगा ।
Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Movie Cast
Director : Farhad Samji
Writer : Sajid Nadiadwala
Star Cast : Salman Khan , Pooja Hegde , Shehnaaz Gill
Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Movie Story
किसी का भाई किसी का जान का टीज़र देखकर यही अंदाज लगाया जा सकता है की ये फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है । सलमान खान फुल फोम नजर आ रहे हैं । कम्पलीट पैकेज एक्शन , कॉमेडी , रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा । हो जाइये तैयार सलमान के साथ । सिर्फ टीज़र से कहानी का पता लगाना मुश्किल है । पर ये कहा जा सकता है की यहाँ भी सलमान खान का जलवा भरपूर देखने को मिलेगा ।
सलमान खान के मंझे हुए हीरो हैं उनको सब पता है कोई फिल्म को कैसे चलना है । और पठान में इस तरह से एंट्री हुआ की लोगो ने अपने आप को नहीं रोक पाए और हॉल में लगे नाचने । पठान में सलमान का जलवा देखने के बाद लोगो के दिमाग में ये बात जरूर आया होगा की ये सलमान की फिल्म कब देखने को मिलेगा । सलमान का जबरजस्त फैन बेस है जोकि सलमान खान को पसंद करते हैं ।
Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Movie Ratings , क्या हनुमान फिल्म फ्लॉप हो जाएगी ?
किसी भी फिल्म को review और रेटिंग के लिए सबसे पहले उस फिल्म को रिलीज़ होना होगा तभी सही और सटीक रेटिंग दिया जा सकता है . हमारा हमेशा से कोशिश ये रहता है की मैं आपको सबको सही रेटिंग दू ताकि आपका विश्वास बना रहे , क्योंकि किसी भी फिल्म को थिएटर में जाकर देखने में पैसा और समय दोनों लगता है . मैं नहीं चाहता की आपका पैसा ख़राब हो .
1st Day Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Collection 2023
अगर हम इस फिल्म का कमाई का बात करें तो मैं यही कहना चाहूंगा की ये फिल्म अच्छा पैसा छपेगा । अभी हमारे लिए सटीक पैसा बताना मुश्किल है क्योंकि अभी ये फिल्म रिलीज़ नहीं हुआ है । जब रिलीज़ होगा तो मैं 1st कितना पैसा कमाया ये बोलना मेरे लिए आसान होगा । और मुझे बताने मु ख़ुशी भी होगा । यही सही तरीका भी है की पहले फिल्म को देखा जाये तब कमाई का बात किया जाये ।
Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Movie Release Date
यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के दिन रिलीज़ होने वाला है । जैसा की हम सभी जानते है की सलमान खान की ज्यादातर फिल्म ईद के दिने ही रिलीज़ किया जाता है । हम ये कह सकते है की ये एक मार्केटिंग का तरीका है जो फिल्म को अच्छा कमाई करने में मदद करेगा ।
Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan Movie Download
अगर आप इस फिल्म को हॉल में जाकर नहीं देख सकते तो आपके लिए कुछ वेबसाइट बताना चाहूंगा जहा से आप हर नई फिल्म को आराम से डाउनलोड कर सकते हैं । जैसे – filmyzilla , filmywap , pagalworld .
हमारे बारे और जाने :-
➤ Follow Me on Quora- https://www.quora.com/profile/Filmi-Indians
➤ Follow Me on Instagram- https://www.instagram.com/filmiindians/