Lost Movie Review

यामी गौतम का खतरनाक लुक लोगो को खूब पसंद आ रहा है । यामी गौतम काफी समय से  अपनी फिल्म ” लॉस्ट  ” को लेकर काफी चर्चा में हैं । इससे पहले यामी गौतम ने ऐसा रोल नहीं निभाया है । ये फिल्म यामी गौतम के लिए खास होने वाला है क्योंकि उन्होंने लीड रोल प्ले किया है । इस फिल्म में फीमेल डोमिनेशन दिखाया गया है । और लड़कियों को काफी मोटीवेट करती है ये फिल्म ।

Lost Movie Review in Hindi

Lost Movie Budget

लॉस्ट फिल्म का बजट करीब 16 करोड़ रुपया है । यह एक लौ बजट फिल्म है लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है की कहानी कितना मस्त होगा ? अगर कहानी अच्छा हुआ तो पैसा खूब कमायेगा । ट्रेलर देखकर लगता है की कहानी अच्छा होने वाला है । यामी गौतम में कुछ नया कोशिश किया है । और इसके तो पब्लिक को सपोर्ट करना चाहिए , नहीं तो बॉलीवुड कम ही ऐसा होता है की कुछ नया कोशिश करें ।

Lost Movie Cast

Director : Anirudha Roy Chowdhary

Writer : Anirudha Roy Chowdhary

Star Cast : Yami Gautam , Pankaj Kapur

Lost Movie Story

इस फिल्म की कहानी कहानी थोड़ा हटके है । आमतौर पे ऐसा कहानी बॉलीवुड में देखने को नहीं मिलता है । क्योंकि बॉलीवुड एक्सपेरिमेंट करने से डरता है । ऐसा कई बार हुआ है की अच्छी फिल्मे भी लोगो ने सराहा नहीं है । 2 मिनट 19 सेकंड के ट्रेलर देखने के बाद मुझे जो समझ में आया मैं आपको बता रहा हूँ । इस फिल्म की शुरुआत होता है गुमशुदा जैसे टॉपिक पे ।इस ट्रेलर की शुरुआत होती है यामी गौतम की रिपोर्टिंग से । इस फिल्म में मज़ा तो आएगा एक अलग तरह का फिल्म देखने का जो हम सभी लम्बे समय का इंतजार जो कर रहे थे ।

यामी गौतम इस फिल्म में एक जौर्नालिस्ट का रोल प्ले कर रही हैं । इस फिल्म की कहानी में कई राज है जो यामी गौतम इसका पर्दाफास करेंगी ।  फिल्म की कहानी एक लड़के की है जो गुम हो गया है । इसका पता लगाने के लिए यामी गौतम  हर प्रयास करती हैं । उस राज को ढूढते वक़्त कई सरे अपने दुश्मन खड़े कर लेती हैं । क्या यामी गौतम इस राज को पता लगा पाएंगी या नहीं , इस राज को जानने के लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा । इस फिल्म को देखने के लिए आपको हॉल में नहीं जाना । OTT पे देख सकते हैं ।

Lost Movie Story

Lost Movie Ratings : ये फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ?

अगर हम इस फिल्म की रेटिंग की बात करें तो मैंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा है , और ट्रेलर देखकर एक मेरा अनुमान है की ये फिल्म चलेगी और मैं इसको 3/5 देखना चाहूंगा । कहानी अलग है लोगो को पसंद आएगी । ये कहना गलत होगा की ये फिल्म हिट होगी या फ्लॉप । इसका फैसला फिल्म रिलीज़ होने के बाद पता चलेगा ।

Lost Movie 1st Day Collection 

किसी भीं फिल्म की पहले दिन की कमाई तभी पता किया जा सकता है जब फिल्म रिलीज़ हो जाये । अगर कहानी में दम हुआ तो पैसा छाप देगी । बिना मार्केटिंग के अगर पहले दिन 5 करोड़ भी कमा ले तो एक अच्छी बात होगी । क्योकि ये फिल्म एक लो बजट फिल्म है । फ़िलहाल अभी तो पठान का ही क्रेज़ चल रहा है । लोग खूब पसंद कर रहे हैं । लगता है ये पूरा साल शरूख खान के नाम है ।

Lost Movie Release Date 

यामी गौतम की लॉस्ट फिल्म 16 फ़रवरी 2023 को OTT  प्लॅटफॉम Zee5 पे रिलीज़ होगी । इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा पंकज कपूर , राहुल खन्ना , नील और तुषार पांडेय जैसे कई स्टार्स नज़र आएंगे ।

हमारे बारे और जाने :-

➤ Follow Me on Quora- https://www.quora.com/profile/Filmi-Indians

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *