Mission Majnu Movie

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू नेटफ्लिक्स पे रिलीज़ हो गई है । इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक RAW agent की रोल प्ले क्र रहे हैं । अगर इस फिल्म को देखने के बारे में सोंच रहे हैं तो जरूर देखें क्योंकि जहाँ अपनी देश की बात आये पीछे नहीं हटना चाहिए ।

Mission Majnu Movie Review

Mission Majnu Movie Budget

Mission Majnu फिल्म को बनाने में बहुत ज्यादा परेशनिओ का सामना करना पड़ा क्योंकि लोकेशन एकदम पाकिस्तान जैसा दिखाना था जोकि एक बहुत बड़ा चैलेंज था । फिर भी इस फिल्म को बनाया गया दर्शकों के लिए ये बड़ी बात है । अगर हम इस फिल्म की बजट की बात करें तो करीब करीब 40-45 करोड़ रुपये लगे हैं जो की एक डिसेंट अमाउंट ऑफ़ मनी है । बाकि फिल्म कितना कमाएगी सबकी नज़र इस पे टिक्की हुई है ।

Mission Majnu Movie Cast

Director : Shantnu Bagchi

Writer : Parveez Sheikh , Aseem Arora , Sumit Batheja

Star Cast : Sidharth Malhotra , Rashmika Mandana ,Parmjeet Shethi

Mission Majnu Story

ये फिल्म की कहानी 70 के दशक पर आधारित है । इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक रॉ एजेंट का रोल प्ले कर रहे हैं । भारत का जासूस अमनदीप अजीतपाल सिंह पाकिस्तान में तारिक बनकर पहुँचता है । पंजाब के अमनदीप को देशद्रोही के बेटा कहा जाता है । लेकिन वह अपनी माँ के नाम से ये दाग हटाना चाहता है । वह पाकिस्तान में मिशन मजनू के मिशन पे जाता है । उसका लक्ष्य परमाणु हथियार का खुलासा करना है । ये बॉलीवुड फिल्म है तो प्यार होना तो जरुरी है और यहाँ भी प्यार हुआ है ।

तारिक को एक अंधी लड़की से प्यार हो जाता है पाकिस्तान में । उस लड़की को एजेंट के बारे में कुछ नहीं पता होता है । इसके बाद कहानी में नया मोड़ आता है इधर भारत में नया सरकार आ जाता है और वो पाकिस्तान से अच्छा सम्बन्ध चाहता है । इसमें सक नहीं है की कहानी अच्छी है और एंगेजिंग भी है । बस अफ़सोस इस बात का है की ये फिल्म थिएटर में नहीं रिलीज़ हुआ । इस फिल्म की मस्त स्टोरी देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का सहारा लेना पड़ेगा ।

Mission Majnu Story

Mission Majnu Movie Ratings , क्या ये फिल्म हिट होगी ?

जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है लोगो के दिमाग में एक ही चीज चल रहा है की ये फिल्म हिट होगी या फ्लॉप । लेकिन मूवी रिलीज़ हो गया तो ये बात साफ़ हो गया की ये फिल्म हिट करने वाली है । क्योंकि इस फिल्म की कहानी तो अच्छी है ही लेकिन देशभक्ति भी है । कहानी रेलटेबले है । इन सब को देखते हुए मैं इस फिल्म को 4/5 देना चाहूंगा ।

1st Day Collection 2023

अगर हम इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो  इस फिल्म ने 50 करोड़ के आस पास कमाई किया है । अपना बजट पहले दिन ही निकल चूका है । जोकि इस फिल्म के लिए अच्छा भी है । ऐसा नहीं है की सारे फिल्मों को पब्लिक पसंद नहीं करती , अगर फिल्म की कहानी में दम है तो उसे कोई रोक नहीं सकता अच्छी कमाई से । ये फिल्म आगे भी कमाई करेगी जबतक पठान रिलीज़ नहीं हो जाता ।

Mission Majnu Release Date

इस फिल्म को 20 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया है । लोगो को भरपूर प्यार मिल रहा है इस फिल्म को क्योंकि बॉस कंटेंट  में दम तो है । अगर फिल्म में देश से प्यार को दिखाया है तो लोग पसंद तो करेंगे ही क्योंकि देश है तो हम हैं ।

हमारे बारे में और जाने :-

https://www.quora.com/profile/Filmi-Indians

https://www.instagram.com/filmiindians/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *