Mission Majnu Movie
Mission Majnu Movie
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू नेटफ्लिक्स पे रिलीज़ हो गई है । इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक RAW agent की रोल प्ले क्र रहे हैं । अगर इस फिल्म को देखने के बारे में सोंच रहे हैं तो जरूर देखें क्योंकि जहाँ अपनी देश की बात आये पीछे नहीं हटना चाहिए ।
Mission Majnu Movie Budget
Mission Majnu फिल्म को बनाने में बहुत ज्यादा परेशनिओ का सामना करना पड़ा क्योंकि लोकेशन एकदम पाकिस्तान जैसा दिखाना था जोकि एक बहुत बड़ा चैलेंज था । फिर भी इस फिल्म को बनाया गया दर्शकों के लिए ये बड़ी बात है । अगर हम इस फिल्म की बजट की बात करें तो करीब करीब 40-45 करोड़ रुपये लगे हैं जो की एक डिसेंट अमाउंट ऑफ़ मनी है । बाकि फिल्म कितना कमाएगी सबकी नज़र इस पे टिक्की हुई है ।
Mission Majnu Movie Cast
Director : Shantnu Bagchi
Writer : Parveez Sheikh , Aseem Arora , Sumit Batheja
Star Cast : Sidharth Malhotra , Rashmika Mandana ,Parmjeet Shethi
Mission Majnu Story
ये फिल्म की कहानी 70 के दशक पर आधारित है । इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक रॉ एजेंट का रोल प्ले कर रहे हैं । भारत का जासूस अमनदीप अजीतपाल सिंह पाकिस्तान में तारिक बनकर पहुँचता है । पंजाब के अमनदीप को देशद्रोही के बेटा कहा जाता है । लेकिन वह अपनी माँ के नाम से ये दाग हटाना चाहता है । वह पाकिस्तान में मिशन मजनू के मिशन पे जाता है । उसका लक्ष्य परमाणु हथियार का खुलासा करना है । ये बॉलीवुड फिल्म है तो प्यार होना तो जरुरी है और यहाँ भी प्यार हुआ है ।
तारिक को एक अंधी लड़की से प्यार हो जाता है पाकिस्तान में । उस लड़की को एजेंट के बारे में कुछ नहीं पता होता है । इसके बाद कहानी में नया मोड़ आता है इधर भारत में नया सरकार आ जाता है और वो पाकिस्तान से अच्छा सम्बन्ध चाहता है । इसमें सक नहीं है की कहानी अच्छी है और एंगेजिंग भी है । बस अफ़सोस इस बात का है की ये फिल्म थिएटर में नहीं रिलीज़ हुआ । इस फिल्म की मस्त स्टोरी देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का सहारा लेना पड़ेगा ।
Mission Majnu Movie Ratings , क्या ये फिल्म हिट होगी ?
जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है लोगो के दिमाग में एक ही चीज चल रहा है की ये फिल्म हिट होगी या फ्लॉप । लेकिन मूवी रिलीज़ हो गया तो ये बात साफ़ हो गया की ये फिल्म हिट करने वाली है । क्योंकि इस फिल्म की कहानी तो अच्छी है ही लेकिन देशभक्ति भी है । कहानी रेलटेबले है । इन सब को देखते हुए मैं इस फिल्म को 4/5 देना चाहूंगा ।
1st Day Collection 2023
अगर हम इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 50 करोड़ के आस पास कमाई किया है । अपना बजट पहले दिन ही निकल चूका है । जोकि इस फिल्म के लिए अच्छा भी है । ऐसा नहीं है की सारे फिल्मों को पब्लिक पसंद नहीं करती , अगर फिल्म की कहानी में दम है तो उसे कोई रोक नहीं सकता अच्छी कमाई से । ये फिल्म आगे भी कमाई करेगी जबतक पठान रिलीज़ नहीं हो जाता ।
Mission Majnu Release Date
इस फिल्म को 20 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया है । लोगो को भरपूर प्यार मिल रहा है इस फिल्म को क्योंकि बॉस कंटेंट में दम तो है । अगर फिल्म में देश से प्यार को दिखाया है तो लोग पसंद तो करेंगे ही क्योंकि देश है तो हम हैं ।
हमारे बारे में और जाने :-