Pathan Movie Review Hindi ,Cast , Budget , Download ,Pathan Collection 2023
Pathan Movie Review Hindi
बेशरम सॉन्ग में दीपिका – शारुख खान का दिखा बेहद बोल्ड अंदाज़ बेशरम सॉन्ग में दीपिका पादुकोण का जहा अब तक के सबसे ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है तो वहीँ शारुख – दीपिका का इंटिमेट डांस को देखकर भी लोग हैरान हैं । कई लोगों को बॉलीवुड के बादशाह और दीपिका का ये अंदाज़ पसंद नहीं आया । और फिल्म बयकॉट करने मांग जोरों से गूंज उठी ।
Pathan movie Budget
पठान जैसी एक्शन मूवी बनाने में पैसा तो खर्च होता ही है । इस फिल्म को बनाने में करीब 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं । क्योंकि शारुख खान , दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहम जैसे एक्टर्स एक ही फिल्म हों तो फिल्म का बजट अपने आप बढ़ जाता है । लेकिन ये फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही कमाई के मामले में झंडा गाड़ दिया है । इस फिल्म की फ्री नेगेटिव पब्लिसिटी बहुत ज्यादा हुआ जिसके चलते , इस फिल्म का रीच ज्यादा लोगों तक पहुँच गया ।
Pathan Movie Cast
पठान एक Upcoming Bollywood फिल्म है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं । इस फिल्म में शारुख खान , दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहम मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं । ये फिल्म साल 2023 के जनवरी में रिलीज़ होगी । इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे ।
Pathan Movie Story
पठान फिल्म में शारुख खान का कोड नाम है पठान जो एक RAW एजेंट है मगर तीन साल से किसी को मालूम नहीं की पठान कहाँ है ? लेकिन जब पठान सामने आता है तो उसे दुश्मन देश पकड़ लेते हैं । लेकिन पठान इतने स्मार्ट की उनके चंगुल से छूट जाता है । तब जॉन अब्राहम की एंट्री होती है जो दुश्मन देश का एजेंट है जिसे पठान को जान से मारने की पूरा आजादी होती है ।
दीपिका पादुकोण इस फिल्म एक विल्लन का रोल में है । फिल्म पठान में लास्ट मिशन का जिक्र किया गया है । वो मिशन क्या है ? यही तो सस्पेंस है इस फिल्म का जो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा । Pathan Famous Dialogue : अपनी कुर्सी की पेटि बांध लो मौषम बिगड़ने वाला है ।
Pathan Movie Controversy का कुछ महत्वपूर्ण कारण
- Pathan Song Controversy : पठान के नए गाने बेशर्म रंग का खूब माज़क बनाया जा रहा है और इस गाने पर चोरी का भी आरोप लग रहा है । लोगों का कहना है की 2016 में रिलीज़ गाने की धुन जैन के मरीबा को चोरी कर बेशर्म रंग में पूरा कॉपी पेस्ट कर दिया गया है .
- पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने ब्रा और बिकिनी दोनों भगवा रंग का पहना हुआ है जिसके चलते बयकॉट हो रहा है ।
- इस फिल्म को बायकाट करने की मांग उठ रही है इस गाने की वजह से ।
- पठान को बैन करने को लेकर पुरे भारत में अलग ही मुहीम चल रही है ।
- शारुख खान मुस्लिम समुदाय से तलूक रखते हैं इस वजह से भी इस फिल्म को बायकाट करने का मांग उठा है ।
- गुजरात के अहमदाबाद मॉल में कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ किया है पठान फिल्म को लेकर ।
- पठान फिल्म के कुछ सीन्स को हटाया गया ।
Pathan Controversy Scene में रंगो पर कितना जोर ?
रंग से हमारा जीवन सुन्दर दिखने का अनुभव करता है । कोई भी रंग अच्छा या बुरा नहीं होता ये हम पर निर्भर करता है हम किस तरह से अपने जीवन में रंगों का महत्व देते हैं । Pathan Song Controversy में जरा सोंच कर देखिये अगर कोई जन्म से अँधा पैदा होता है तो क्या वो किसी विशेष धर्म से सम्बन्ध नहीं रखेगा ? क्योंकि वो तो अँधा है उसे कोई रंग नहीं दिखाई देते ।
और हमारा अस्तित्वा रंग से नहीं परिभाषित किया जा सकता क्योंकि रंग सिर्फ हमारे आँखों का धोखा है जो हमें उलढाये रखता है । हमारा धर्म किसी भी रंगों का मोहताज़ नहीं है जिसे कोई अपमानित कर सके । हमें इससे आगे बढ़ना होगा ताकि अपने समाज की और देश की तरक्की कर सकें ।
Pathan Movie Promotion
जैसा की हम जानते है ,शारुख खान ने FIFA World Cup 2022 बड़े ही सूझ बुझ से इस फिल्म को प्रमोट किया है । ये सब देखने के बाद लगता है की ये फिल्म अच्छी खासी कमाई करेगी । इस फिल्म का कुल बजट करीब 250 करोड़ है । लेकिन ये फिल्म कितना कमायेगा ये तो जनता ही तय करेगी । शारुख खान इस फिल्म की जरिये कितना पब्लिक का दिल जीतेंगे ये तो आने वाला फिल्म ही बताएगा ।
Pathan Movie Ratings ,क्या पठान फिल्म फ्लॉप हो जाएगी ?
किसी भी फिल्म को हिट करने के लिए जरुरी होता है फिल्म की ‘ Pathan Movie Story ‘ अगर कहानी अच्छी है तो फिल्म हिट करेगी । Because content is king to hit any film. और शारुख खान का स्टारडम का तो कोई जवाब नहीं जिसे देखने के लिए लोगों का लाखों भीड़ असर तो लाएगा । अगर हम रेटिंग्स की बात करें तो अभी ट्रेलर को देखने के बाद इस फिल्म को 4/5 देंगे .
Pathan Collection 2023 : इस फिल्म के कमाई पे कितना फर्क पड़ेगा
पठान फिल्म से कहीं न कहीं इस फिल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी हो रही है । अगर ये फिल्म कहानी को मध्य में रखेगा तो 100% अच्छा कमाई करेगा । और वैसे भी शारुख खान ने इस फिल्म को ग्लोबल फिल्म की तरह पेश किया है । पठान लगभग भारत में 500Cr कमाई कर चूका है अबतक , यही नहीं बाहुबली जैसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ चूका है ।
Pathan Movie Release Date
ये फिल्म 25 जनवरी 2023 के दिन हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी
और जानने के0 लिए : https://www.quora.com/profile/Filmi-Indians
➤ Follow Me on Instagram- https://www.instagram.com/filmiindians/