Pathan Movie Review Hindi ,Cast , Budget , Download ,Pathan Collection 2023

Pathan Movie Review Hindi

बेशरम सॉन्ग में दीपिका – शारुख खान का दिखा बेहद बोल्ड अंदाज़ बेशरम सॉन्ग में दीपिका पादुकोण का जहा अब तक के सबसे ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है तो वहीँ शारुख – दीपिका का इंटिमेट डांस को देखकर भी लोग हैरान हैं । कई लोगों को बॉलीवुड के बादशाह  और दीपिका का ये अंदाज़ पसंद नहीं आया । और फिल्म बयकॉट करने मांग जोरों से गूंज उठी ।

Pathan Movie Review in Hindi

Pathan movie Budget

पठान जैसी एक्शन मूवी बनाने में पैसा तो खर्च होता ही है । इस फिल्म को बनाने में करीब 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं । क्योंकि शारुख खान , दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहम जैसे एक्टर्स एक ही फिल्म हों तो फिल्म का बजट अपने आप बढ़ जाता है । लेकिन ये फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही कमाई के मामले में झंडा गाड़ दिया है । इस फिल्म की फ्री नेगेटिव पब्लिसिटी बहुत ज्यादा हुआ जिसके चलते , इस फिल्म का रीच ज्यादा लोगों तक पहुँच गया ।

Pathan Movie Cast

पठान एक Upcoming Bollywood फिल्म है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं । इस फिल्म में शारुख खान , दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहम मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं । ये फिल्म साल 2023 के जनवरी  में रिलीज़ होगी । इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे । 

Pathan Movie Cast

Pathan Movie Story

पठान फिल्म में शारुख खान का कोड नाम है पठान जो एक RAW एजेंट है मगर तीन साल से किसी को मालूम नहीं की पठान कहाँ है ? लेकिन जब पठान सामने आता है तो उसे दुश्मन देश पकड़ लेते हैं । लेकिन पठान इतने स्मार्ट की उनके चंगुल से छूट जाता है । तब जॉन अब्राहम की एंट्री होती है जो दुश्मन देश का एजेंट है जिसे पठान को जान से मारने की पूरा आजादी होती है ।

दीपिका पादुकोण इस फिल्म एक विल्लन का रोल में है । फिल्म पठान में लास्ट मिशन का जिक्र किया गया है । वो मिशन क्या है ? यही तो सस्पेंस है इस फिल्म का जो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा । Pathan Famous Dialogue : अपनी कुर्सी की पेटि बांध लो मौषम बिगड़ने वाला है ।

Pathan Movie Controversy का कुछ महत्वपूर्ण कारण
  • Pathan Song Controversy : पठान के नए गाने बेशर्म रंग का खूब माज़क बनाया जा रहा है और इस गाने पर चोरी का भी आरोप लग रहा है । लोगों का कहना है की 2016 में रिलीज़ गाने की धुन जैन के मरीबा को चोरी कर बेशर्म रंग में पूरा कॉपी पेस्ट कर दिया गया है .
  • पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने  ब्रा और बिकिनी दोनों भगवा रंग का पहना हुआ है जिसके चलते बयकॉट हो रहा है ।
  • इस फिल्म को बायकाट करने की मांग उठ रही है इस गाने की वजह से ।
  • पठान को बैन करने को लेकर पुरे भारत में अलग ही मुहीम चल रही है ।
  • शारुख खान मुस्लिम समुदाय से तलूक रखते हैं इस वजह से भी इस फिल्म को बायकाट करने का मांग उठा है ।
  • गुजरात के अहमदाबाद मॉल में कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ किया है पठान फिल्म को लेकर ।
  • पठान फिल्म के कुछ सीन्स को हटाया गया ।

Pathan Movie Controversy

Pathan Controversy Scene में रंगो पर कितना जोर ?

रंग से हमारा  जीवन सुन्दर दिखने का अनुभव करता है । कोई भी रंग अच्छा या बुरा नहीं होता ये हम पर निर्भर करता है हम किस तरह से अपने जीवन में रंगों का महत्व देते हैं । Pathan Song Controversy में जरा सोंच कर देखिये अगर कोई जन्म से अँधा पैदा होता है तो क्या वो किसी विशेष धर्म से सम्बन्ध नहीं रखेगा ? क्योंकि वो तो अँधा है उसे कोई रंग नहीं दिखाई देते ।

और हमारा अस्तित्वा रंग से नहीं परिभाषित किया जा सकता क्योंकि रंग सिर्फ हमारे आँखों का धोखा है जो हमें उलढाये रखता है । हमारा धर्म किसी भी रंगों का मोहताज़ नहीं है जिसे कोई अपमानित कर सके । हमें इससे आगे बढ़ना होगा  ताकि अपने समाज की और देश की तरक्की कर सकें ।

Pathan Movie Promotion

जैसा की हम जानते है ,शारुख खान ने  FIFA World Cup 2022 बड़े ही सूझ बुझ से इस फिल्म को प्रमोट किया है । ये सब देखने के बाद लगता है की ये फिल्म अच्छी खासी कमाई करेगी । इस फिल्म का कुल बजट करीब 250 करोड़ है । लेकिन ये फिल्म कितना कमायेगा ये तो जनता ही तय करेगी । शारुख खान इस फिल्म की जरिये कितना पब्लिक का दिल जीतेंगे ये तो आने वाला फिल्म ही बताएगा ।

Pathan Movie Promotion in FIFA

Pathan Movie Ratings ,क्या पठान फिल्म फ्लॉप हो जाएगी ?

किसी भी फिल्म को हिट करने के लिए जरुरी होता है फिल्म की ‘ Pathan Movie Story ‘ अगर कहानी अच्छी है तो फिल्म हिट करेगी । Because content is king to hit any film. और शारुख खान का स्टारडम का तो कोई जवाब नहीं जिसे देखने के लिए लोगों का लाखों भीड़ असर तो लाएगा ।  अगर हम रेटिंग्स की बात करें तो अभी ट्रेलर को देखने के बाद इस फिल्म को 4/5 देंगे . 

Pathan Collection 2023 : इस फिल्म के कमाई पे कितना फर्क पड़ेगा 

पठान फिल्म से कहीं न कहीं इस फिल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी हो रही है । अगर ये फिल्म कहानी को मध्य में रखेगा तो 100% अच्छा कमाई करेगा ।  और वैसे भी शारुख खान ने इस फिल्म को ग्लोबल फिल्म की तरह पेश किया है । पठान लगभग भारत में 500Cr  कमाई कर चूका है अबतक , यही नहीं बाहुबली जैसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ चूका है ।

Pathan Movie Release Date

ये फिल्म 25 जनवरी 2023 के दिन हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी                                                         

और जानने के0 लिए : https://www.quora.com/profile/Filmi-Indians

➤ Follow Me on Instagram- https://www.instagram.com/filmiindians/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *