Selfie Movie Review
Selfie Movie Review
Selfie Movie एक रीमेक फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार और इमरान हासमी लीड रोल में हैं । इन दोनों हीरो का फिल्म पिछले काफी समय से कुछ खास कमाल नहीं कर पायी है । आपको क्या लगता है ये फिल्म अपना जलवा बिखेर पायेगा ? आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में ।
Selfie Movie Budget
अगर हम इस फिल्म की बजट की बात करें तो लगभग 150 करोड़ लगत लगी है इस फिल्म को बनाने में । वैसे इस फिल्म की बजट काफी सही है लेकिन फिल्म की स्टोरी सबको पता है । ऐसे में सवाल ये है की क्या ये फिल्म अपना बजट निकाल पायेगा या नहीं ? क्योंकि पब्लिक पहले से इस फिल्म को देख चुकी वो भी ओरिजिनल में ( Driving License) बाकि पब्लिक की मर्ज़ी इसके साथ क्या करेगी ।
Selfie Movie Cast
Director : Raj Mehta
Writers : Sachy , Rishabh Sharma
Stars : Akshay Kumar , Emraan Hashmi
Selfie Movie Story
आर टी वो इंस्पेक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल ( Imaraan Hashmi ) फिल्म सुपर स्टार विजय कुमार ( Akshay Kumar ) का बहुत बड़ा फैन है । अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विजय कुमार भोपाल आया हुआ है , जहाँ पर ओमप्रकाश रहता है । फिल्म की शूइटिंग की मंजूरी के लिए विजय कुमार को ड्राइविंग लइसेंस की कॉपी जमा करना है , लेकिन आखिरी मौके पे उससे यद् आता है की उसका ड्राइविंग लइसेंस खो गया है ।
विजय का जबरजस्त फैन फोल्लोविंग होने के नाते ओमप्रकाश जल्दी ड्राइविंग लइसेंस बनवाने में मदद करता है । लइसेंस लेने के लिए विजय आर टी ओ ऑफिस पहुँचता है , वहां मीडिया देखकर भड़क जाता है और ओमप्रकाश को उसके बेटे के सामने बेइज्जत करता है । यहाँ कहानी में आता है ट्विस्ट और ओमप्रकाश अब विजय का सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है ।
इसी बीच उसके घर पे कुछ लोग पत्थर फेंक देते है जिससे लगता है की ये सब विजय ने करवाया है । अब ओमप्रकाश साफ कर देता है की विजय को ड्राइविंग लइसेंस चाहिए तो आम आदमी की तरह सारे टेस्ट पास करने होंगे तभी मिलेगा । आगे जाकर कब ये जंग ख़त्म होगा ? इसके लिए आपको हॉल में जाना होगा ।
इस फिल्म की कहानी 2016 में आई शारुख खान की फिल्म ” फैन ” की तरह है जो अपने स्टार के लिए कुछ भी करने लगता है । वैसे इस फिल्म में अक्षय कुमार काफी अच्छी एक्टिंग किया है । इमरान हाश्मी ठीक ठाक एक्टिंग किया है ।
Selfie Movie Ratings
Selfie फिल्म का अगर हम रेटिंग की बात करें तो मैं इस फिल्म को 2.5/5 देना चाहूंगा । लोगों का फिल्म देखने के बाद मिला जुला रिस्पांस रहा है । जो अक्षय कुमार के फैन हैं उनके लिए बहुत अच्छी फिल्म है । कुल मिलाकर फिल्म की कहानी में दम नहीं है चाहे कोई कुछ भी कहे
Selfie Movie 2nd Day Box Office Collection 2023
इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई करीब 1 करोड़ रही । जोकि बजट के हिसाब से बहुत कम कमाई किया , इसका इशारा सीधे फ्लॉप की तरफ करता है । अक्षय कुमार लम्बे समय से कुछ खास नहीं कर पाएं है बॉक्स ऑफिस पे ये काफी चिंता जनक है उनके फैंस के लिए । आने वाले समय में हो सकता है की अक्षय कॉम बैक करें नई फिल्म के साथ । अक्षय कुमार को लोग बहुत पसंद करते हैं और वो चाहते हैं ।
Selfie Movie को क्यों देखें और कहाँ देखें ?
अगर आपने इस फिल्म का ओरिजिनल वर्जन नहीं देखा और अक्षय कुमार के तगड़ा वाले फैन हैं तो आप इस फिल्म को हॉल में जाकर देख सकते हैं , नहीं तो आप OTT पे आने का इंतजार करें । कुछ समय बाद Youtube पे भी आ जायेगा तो आप वहां से देख सकते हैं ।
और भी जाने :– https://www.quora.com/profile/Filmi-Indians